(कोडरमा)लापता व्यक्ति का मिला शव
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 26 अक्टूबर (आरएनएस)। कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के अंबादाह पत्थर खदान से झुमरी तिलैया गाँधी स्कूल रोड से छह दिनों से लापता गुमो निवासी प्रदीप पंडित पिता लखन पंडित का शव स्थानीय लोगो से मिली सुचना के बाद कोडरमा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया, एवं शव को कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। आपको बता दे प्रदीप पंडित पिता लखन पंडित गाँधी स्कूल रोड से पिछले 6 दिनों से लापता था, जिसके बाद बुधवार को प्रदीप पंडित की पत्नी सुनीता देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी थी। दिए गए आवेदन में बताया गया था, कि उनके पति आश्रम रोड झुमरी तिलैया निवासी दलजीत सिंह के यहां ड्राइवर का काम लगभग डेढ़ वर्षो से कर रहे थे। दलजीत सिंह के बताने पर ये पता चला कि 21 अक्टूबर को दलजीत सिंह को लेकर मेरे पति करीब तीन बजकर 15 मिनट में पेट्रोल पंप (कोडरमा जेल के बगल) पहुंचे। जहां दलजीत सिंह का 15-20 व्यक्तियों के साथ बहस होने लगी। मेरे पति वहां (कोडरमा) से दलजीत सिंह को लेकर तिलैया उसके घर आ गये। आगे बताया गया है इस बीच मेरे मोबाइल फोन पर कॉल आया लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण मैं कॉल नहीं उठा सकी। वापस अपने पति को कॉल लगाने की कोशिश की लेकिन फोन बंद आने लगा। रात बीत जाने के बाद भी मेरे पति घर नहीं लौटे तो अगले दिन दलजीत सिंह के घर गई, तो पता चला कि 21 अक्टूबर को कोडरमा से लौटने के बाद 15-20 अज्ञात लोग दलजीत सिंह के घर झुमरी तिलैया आश्रम रोड आये और कुछ पैसों के लूटे जाने के संबंध में बहस करने लगे। दलजीत सिंह के बच्चे को पकड़ कर ले जाने की कोशिश करने लगे। इस बीच मेरे पति के साथ हाथापाई हुई और वो उन्हें कार में अपने साथ ले गए। इस घटना के होने के बाद भी दलजीत सिंह ने ना ही तिलैया थाना में कोई रिपोर्ट दर्ज कराई और ना ही हमारे घर पर कोई खबर दी, मुझे शक है कि इस घटना में दलजीत सिंह का भी हाथ है। उसी के कहने पर अज्ञात लोगों ने मेरे पति का अपहरण करवाया है, वहीं शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, व इस मामले में पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है जल्द ही पुरे मामले का खुलासा होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...