(कोडरमा)सड़क के किनारे दूषित पानी बहाने व मवेशी बांधने व गंदंगी फ़ैलाने को लेकर नगर पंचायत हुआ सख्त, 24 घंटे का दिया गया वक्त
- 01-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 1 दिसंबर (आरएनएस)। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क के किनारे दूषित पानी बहाने एवं गैर कानूनी तरीके से मवेशियों को बांधने व गंदंगी फ़ैलाने की शिकायत पर नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शशि शेखर सुमन के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान दूधीमाटी व दर्जीचक में लगभग दर्जनों घरों के द्वारा घर का दूषित पानी मुख्य सड़क के किनारे बहाया जा रहा था । वही इस दौरान प्रशासक शशि शेखर सुमन के द्वारा सख्त आदेश दिया गया 24 घंटे के भीतर घरों के अंदर सॉकपिट का निर्माण करते हुए सड़क पर दूषित पानी बहना बंद करें, अन्यथा उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी । तथा कोडरमा बाजार स्थित एक्सिस बैंक के समीप धनंजय यादव के द्वारा गैर कानूनी तरीके से मवेशियों को रखा जा रहा है, एवं सड़क के किनारे ही गंदा पानी व मवेशियों के मल-मूत्र फेंका जा रहा था, जहां प्रशासक के द्वारा धनंजय यादव को 24 घंटे के अंदर मवेशियों को हटाने एवं गंदगी न फैलाने का निर्देश दिया गया, अन्यथा उनके विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...