(कोडरमा)स्टेशन काली मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

  • 14-Nov-23 12:00 AM

कोडरमा 14 नवबंर (आरएनएस)। झुमरीतिलैया स्टेशन काली मंदिर में कोडरमा जिला कलाकार संघ सह सार्वजानिक काली पूजा समिति के भजन संध्या का आयोजन किया गया। जहाँ सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी विजय पांडेय के द्वारा ज्योत प्रज्वलित किया गया। जिसके बाद सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। भजन की शुरुआत गणेश वंदना रणधीर मालाकार आज अंगना पधारो गणेश जी, नवीन पंड्या तू ही जाने ओ मईया तुही जाने, दीपक सिंह ने काली माई बाड़ी हमरा गाँव, विक्की सिंह राहिया निहारे ले बंझीनिया, आराध्या सिन्हा केलवा के पात पर उगेलन सुरुजमल, सोनाली बर्णवाल मैया हे गंगा मैया, नितिन कुमार मिश्रा अवध में राम आए हैं, पंकज केशरी चलो बुलावा आया है, शुशील कुमार राम न बिगाड़ी जेकर केहू का बागड़ी, सतेंद्र सिन्हा मैया ओ काली मैया, मनोज माथुर बुधिया के भेष में भजन गाकर भक्तों को खूब झुमाया। वहीं उनका साज पर इनका साथ कीबोर्ड विशाल कपशिमे, ढोलक बबलू पांडेय एवं विवेक सिंह ऑक्टापैड शशि राज, बैन्जो रौशन कुमार ने दिया। वहीं मंच संचालन गिरधारी सोमानी, सुधीर पांडेय ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment