(कोलकाता)एसएसकेएम अस्पताल में कैंटीन मैनेजर की रहस्यमयी मौत

  • 08-Jun-25 12:00 AM

कोलकाता 8 जून (आरएनएस)। बंगाल के सरकारी अस्पतालों में ख्यात एसएसकेएम अस्पताल में आज तब हड़कंप मचा गया जब अस्पताल में कैंटीन मैनेजर का शव मिला। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार अस्पताल के न्यू एमबीबीएस छात्रावास के कैंटीन मैनेजर शांतनु घोष (38) का शव मिला। शव के बरामद होने से अस्पताल में सनसनी फैल गई। शांतनु घोष के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ मिला। भवानीपुर थाने की पुलिस ने शव बरामद किया व पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि शांतनु घोष भारी कर्ज के बोझ से दबा था। माना जा रहा है कि कर्ज के कारण उसने आत्महत्या की है। सुबह करीब आठ बजे कैंटीन के अन्य कर्मचारियों ने शांतनु घोष का लटकता हुआ शव देखा। आनन-फानन में उनके शव को एसएसकेएम अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक शांतनु रॉय पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएसकेएम अस्पताल में ही भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment