(कोलकाता)कवि नज़रुल की पुण्यतिथि पर निबंध प्रतियोगिता
- 29-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
डायमंड हार्बर 29 अगस्त (आरएनएस)। डायमंड हार्बर नगर पालिका के मेघना भवन में आज पश्चिम बंगाल काजी नज़रुल इस्लाम अकादमी और सूचना एवं संस्कृति विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार की पहल पर कवि नज़रुल की पुण्यतिथि पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऐसे में पूरा परिसर विद्रोही कवि की ओजस्वी कविता, प्रेम, मानवता और संगीत चेतना पर चर्चाओं से सराबोर रहा। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ से ग्यारह तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डायमंड हार्बर महकमे के विभिन्न विद्यालयों के कुल 70 प्रतिभागियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नज़रुल के जीवन दर्शन, उनकी क्रांतिकारी भावना और मानवीय मूल्यों को उजागर किया। युवा कलमों में समानता, प्रेम और संघर्ष की ज्वाला प्रज्वलित हुई। डायमंड हार्बर की सूचना एवं संस्कृति अधिकारी ब्रती बिस्वास ने कहा, आज की पीढ़ी को नज़रुल के साहित्यिक विचारों से परिचित कराना बेहद ज़रूरी है। यह प्रतियोगिता न सिफऱ् प्रतिभा प्रदर्शन का एक मंच है, बल्कि कवित्व की भावना को हृदय में जगाने का भी एक प्रयास है। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...