(कोलकाता)कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ में राकेश सिंह का पुत्र शिवम सिंह गिरफ्तार
- 01-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 1 सितंबर (आरएनएस)। बंगाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ व हंगामा के मामले में पुलिस ने अब शिवम सिंह को गिरफ्तार किया है। शिवम भाजपा नेता राकेश का बेटा है। प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में तोडफ़ोड़ की घटना के बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही थी। आज पुलिस ने राकेश सिंह के बेटे शिवम को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ की घटना हुई थी। राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें और उनकी पार्टी का झंडा भी आग के हवाले कर दिया गया था। आरोप है कि भाजपा नेता राकेश सिंह और उनके समर्थकों की अगुवाई में यह हमला किया। इस घटना में अब तक कई लोगों को कोलकाता पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपित राकेश अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। सूत्रों के अनुसार, रविवार रात पुलिस अधिकारी राकेश सिंह के घर पहुंचे, लेकिन वहां वह नहीं मिले। इस दौरान उनके बेटे शिवम से कई बार पूछताछ की गई। पूछताछ में शिवम के बयान में विरोधाभास मिला और उसने जांच में सहयोग नहीं किया। साथ ही, हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी शिवम की निकली। इन्हीं आधार पर भाजपा नेता के बेटे शिवम सिंह को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस राकेश सिंह की तलाश जारी रखे हुए है। राकेश सिंह व उनके परिजनों का दावा है कि शिवम को अन्यायपूर्ण तौर पर गिरफ्तार किया गया है और उसका उक्त घटना से कोई सरोकार नहीं है।
Related Articles
Comments
- No Comments...