(कोलकाता)काली पूजा में तिलस्मी मंडप व जीवंत प्रदर्शनी की धूम
- 19-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 19 अक्टूबर (आरएनएस)। वृहत्तर मटियाबुर्ज के रविन्द्र नगर थाना इलाके के टीजी रोड में बेलपुकुर युवक संघ द्वारा नामचीन कालीपूजा का उद्घाटनकोलकाता में नेपाल के महावाणिज्य दूत झक्का प्रसाद अचार्य ने किया। बेलपुकर युवक संघ के मुख्य सांगठनिक सचिव सुरदा बहादुर सोनार पपुल दाई ने बताया कि वर्ष 1965 से यहां काली पूजा व जीवंत प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस साल मंडप काल्पनिक तिलस्मी पहाड़ी दुनिया पर अधारित है। लेकिन उक्त पहाड़ की गुफाओं में ग्राम बांग्ला की संस्कृति की झलक दिखेगी। वहीं माता काली मां अशुभ शक्तियों का विनाश कर रही हैं। संघ के मुख्य सांगठनिक सचिव सुरदा बहादुर सोनार पपुल दाई ने बताया हर साल यहां सामाजिक, घटनाक्रम, धार्मिक से लेकर विभिन्न विषयों पर जीवंत प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। उक्त प्रदर्शनी को देखने के लिये लोग यहां दूर दराज से आते हैं और इसकी धूम पूरे महानगर में मची रहती है। प्रकाश सज्जा भी बेहतर की गई है और लाइटिंग के जरिए सामाजिक सरोकार के विषयों को प्रस्तुत किया गया है। आज उक्त कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व एडमिनिस्?ट्रेटर जनरल और आधिकारिक ट्रस्टी तथा आरआईएफएम के संस्थापक व वरिष्ठ न्यायाधीश बिप्लब रॉय, स्थानीय थाना रविन्द्रनगर के प्रभारी सुजन कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष व समाजसेवी धनंजय सिंह, अबुल कलाम, चंद्रा बहादुर सोनार, संजय जायसवाल व अन्य ने अपनी बात कही। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...