(कोलकाता)कृष्णनगर छात्रा हत्याकांड में यूपी-नेपाल बॉर्डर से आरोपी गिरफ्तार

  • 01-Sep-25 12:00 AM

कोलकाता/ नदिया 1 सितंबर (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में छात्रा इशिता मलिक की हत्याकांड में पुलिस ने एक सप्ताह बाद मुख्य आरोपी देशराज सिंह को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने के समय आरोपी एक वाहन से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था। खबर लिखे जाने तक आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा था । राज्य पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। दरअसल यह कार्रवाई रविवार को गुजरात के जामनगर से उसके मामा कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद की गई। कृष्णानगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देशराज को भारत-नेपाल सीमा के पास कार से जाते समय गिरफ्तार किया गया। ऐसा लगता है कि वह नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमें देशराज के गिरफ़्तार चाचा से उसके बारे में जानकारी मिली थी। घटना के बाद गहरे सदमे में होने के बावजूद छात्रा के परिवार ने हमारा सहयोग किया और कई जानकारियां दीं। जांच के बाद, हमें सुराग मिला और हमारी टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई। पिछले सोमवार को हुई इस वारदात में आरोप है कि प्रेम संबंध टूटने से नाराज देशराज ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था। जांच में जुटी पुलिस की टीमों ने उत्तरप्रदेश में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले रविवार को आरोपित के मामा कुलदीप सिंह को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में कुलदीप ने स्वीकार किया कि उसने भांजे को सुरक्षित ठिकाना दिलाने में मदद की थी। इसी सुराग के आधार पर पुलिस को देशराज का ठिकाना मिला। आरोपित नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। कृष्णनगर पुलिस जिले के एसपी अमरनाथ ने बताया कि, भारत-नेपाल सीमा की ओर जाते समय देशराज को पकड़ा गया। पकड़े गए मामा से मिली जानकारी बेहद अहम साबित हुई। हमारी टीम ने बेहतरीन काम किया। पीडि़ता का परिवार मानसिक आघात में होने के बावजूद पुलिस की पूरी मदद करता रहा। हमें शुरुआती कुछ घंटों में ही अहम सुराग मिल गए थे और उसी आधार पर यह कार्रवाई संभव हो पाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कृष्णानगर से तीन अलग-अलग टीम को उत्तर प्रदेश में तैनात किया गया था, क्योंकि उन्हें संदेह था कि देशराज अपने किसी गुप्त ठिकाने में छिपा हो सकता है। उन्होंने बताया कि व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और सोमवार तड़के नेपाल सीमा के पास महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे से देशराज को गिरफ्तार कर लिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment