(कोलकाता)खिदिरपुर में कई वाहनों को टक्कर मारते हुए माल लदे वाहन ने ली युवक की जान

  • 15-Oct-25 12:00 AM

कोलकाता 15 अक्टूबर (आरएनएस)। पोर्ट इलाके के वाटगंज थाना अंतर्गत खिदिरपुर में माल से लदे एक वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। लाल बाजार पुलिस मुख्यालय के अनुसार उक्त घटना देर रात 12.50 में घटी। 143 कार्ल माक्र्स सारणी खिदिरपुर क्रासिंग के पास माल से लदा बड़ा वाहन को नियंत्रण खो गया और वाहन एक खाली खड़ी ऑटो को टक्कर मारकर फुटपाथ पर जा गिरा। इसी दौरान वाहन ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार मो. सोनू (28) को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए यातायात जाम हो गया। मृत युवक जोड़ासांको के इस्माइल मदन लेन का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान ऑटो रिक्शा चालक ने भाग कर किसी से अपनी जान बचाई। उक्त घटना के बाद देर रात ही बीच सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और रात को ही ट्रैफिक व्यवस्था भी समसामयिक तौर पर चरमरा गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment