(कोलकाता)गार्डेनरीच के बिचाली घाट से मिला युवक का शव

  • 12-Oct-25 12:00 AM

जयदीप यादवकोलकाता 12 अक्टूबर (आरएनएस)। पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच स्थित बिचाली घाट में नदी से पुलिस ने एय युवक मकबूल आलम (34) का शव बरामद किया। कोलकाता पुलिस की डीएमजी टीम ने मकबूल का शव नदी से निकाला। लालबाजार पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार उक्त वेस्ट पोर्ट थाना इलाके की है। पुलिस के अनुसार पुलिस ने उक्त मकबूल आलम के शरीर को कलकत्ता मेडिकल अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों से उसे मृत बताया। पुलिस के अनुसार मृतक क्यू 274 दिवान बागान लेन, गार्डेनरीच रोड मटियाबुर्ज का निवासी था। वैसे अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि मकबूल आलम के विवाह की बात कट गई थी और वह अपने घरवालों से कथित तौर पर नाराज था। वह शनिवार के दिन सुबह से लापता था। बहरहाल मकबूल आलम की मौत खुदकुशी है या फिर उसकी मौत गंगा नदी में नहाते वक्त हुई उक्त बात को लेकर तमाम तरह की बाते हो रही है। पुलिस ने मकबूल आलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment