(कोलकाता)गिरफ्तार भाजपा नेता राकेश सिंह को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 3 सितंबर (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ मामले में कोर्ट ने भाजपा नेता राकेश सिंह की ज़मानत खारिज कर दी है। न्यायाधीश ने राकेश को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। वैसे गिरफ्तार राकेश सिंह ने दावा किया , मैंने आज पुलिस प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण किया है। बता दे कि, कोलकाता पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तोडफ़ोड़ के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता राकेश सिंह को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें ईएम बाईपास के पास टेंगरा इलाके स्थित एक फ्लैट से दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तड़के करीब दो बजे राकेश सिंह को दबोचा गया। गिरफ्तारी के दौरान उन्हें जब पुलिस वैन में ले जाया गया, तो वे नरेंद्र मोदी जिंदाबादÓ के नारे लगाते रहे और कहा, राकेश सिंह किसी से नहीं डरता।गौरतलब है कि 29 अगस्त को राकेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोलकाता स्थित पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डब्ल्यूपीसीसी) के मुख्यालय पर जमकर तोडफ़ोड़ की थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में लगे पोस्टरों को फाड़ा गया, राहुल गांधी समेत शीर्ष नेताओं के पोस्टरों को क्षतिग्रस्त किया गया और पार्टी के झंडे जलाए गए। यह विरोध राहुल गांधी के बिहार में हुए वोटर अधिकार यात्राÓ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विरोध जताने के लिए किया गया था। राकेश सिंह घटना के बाद से फरार थे, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहकर पुलिस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। पुलिस ने इससे पहले उनके बेटे शिवम सिंह को पिता की फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शिवम की गिरफ्तारी के बाद राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर पुलिस पर परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया था।इससे पहले पुलिस तीन अन्य आरोपितों—विजय प्रसाद धनुक, संतोष कुमार राजभर और दिव्येंदु समांता और राकेश के बेटे शुभम को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...