(कोलकाता)छात्रा के साथ प्रेमी व उसके दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप, एक गिरफ्तार
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
औबेदुल्ला लस्करबरुईपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। दक्षिण 24 परगना जिले में 9वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उसके प्रेमी और उसके दो अन्य दोस्तों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार यह वीभत्स घटना 30 सितंबर, महाअष्टमी की रात को तब घटी, जब पीडि़ता और उसके प्रेमी पूजा पंडाल घूमने गए थे। रिपोर्टों के अनुसार, लड़की बरुईपुर के शासन बालक संघ में मूर्ति दर्शन के बाद बरुईपुर कमालगाजी के बाईपास पर आई थी। नौवीं कक्षा की उक्त छात्रा का डेढ़ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़के से बातचीत हुई थी। उन्होंने फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और फिर फोन पर प्रेम बढ़ गया। पुलिस ने उक्त मामले में पीडि़ता के कथित प्रेमी के दोस्त अरमान अकुंजा को गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता नौवीं कक्षा का छात्र अभी भी बरुईपुर उपजिला अस्पताल में इलाज करा रहा है। बरुईपुर पुलिस ने तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पीडि़ता के परिजनों ने आरोप लगाया कि, पीडि़ता को कथित तौर पर कोल्ड ड्रिंक के साथ उत्तेजना बढ़ाने वाली गोलियां दी गईं। फिर, बेगमपुर कटाखल बाईपास से उत्तर की ओर जाने वाली सड़क से, उसका प्रेमी सड़क के अंदर एक सुनसान गली में घुस गया और पीडि़ता के साथ बलात्कार किया, पीडि़ता के परिवार के अनुसार। पीडि़ता ने उस समय का वीडियो बनाकर नाबालिग पीडि़ता को ब्लैकमेल किया और कथित तौर पर उसके प्रेमी के दो दोस्तों ने उसके साथ बलात्कार किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...