(कोलकाता)झाडग्राम में सड़क निर्माण घोटाले का पर्दाफाश, ग्रामीणों ने ठप किया काम

  • 08-Oct-25 12:00 AM

झाडग़्राम 8 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। गंगाधरपुर से किचन्दा तक बनी तीन किलोमीटर लंबी सड़क, जिस पर एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए थे, मात्र एक साल में जर्जर हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ठेकेदार पर नियमों की अनदेखी और घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए बुधवार सुबह निर्माण कार्य ठप करा दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की पिच इतनी कमजोर है कि हाथ से खींचने या उंगली से दबाने पर ही ऊपर उठ जाती है। कई जगहों पर मिट्टी सतह पर आ गई है, और पिच खिसकने से सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय ने सड़क की खस्ता हालत देखकर मरम्मत का आदेश दिया था, लेकिन वह भी अनियमितताओं से भरा है। कहीं एक इंच तो कहीं तीन इंच ऊंचाई का अंतर बना हुआ है, जिससे मरम्मत का कोई फायदा नहीं हुआ। गांव वालों का आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया। सड़क के अंतिम छोर पर पिच सड़क की हालत और भी खराब है, जहां मिट्टी ऊपर आ गई है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क एक साल भी नहीं टिकी। यह सरासर भ्रष्टाचार है, एक ग्रामीण ने गुस्से में कहा। ग्रामीणों ने ठेकेदार को काली सूचीबद्ध करने और पूरे मामले की जांच की मांग की है। यह पहला मौका नहीं है जब झाडग्राम में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। कुछ साल पहले भी इस क्षेत्र में सड़क निर्माण में अनियमितताएं सामने आई थीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment