(कोलकाता)टेट पास करने वालों के विरोध प्रदर्शन से रणक्षेत्र बना बारासात
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सांसद सौगत राय व विधायक निर्मल घोष के वाहनों को रोकाकोलकाता 24 सितंबर (आरएनएस)। आज जब टेट 2023 के नतीजे घोषित किये जा रहे तब उत्तर 24 परगना के बारासात में 2022 में टेट पास करने वालों ने जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान धक्का मुक्की और हाथापाई के दौरान बारासात इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। विरोध प्रदर्शन तृणमूल सांसद सौगत रॉय और पानीहाटी विधायक निर्मल घोष की कारों को भी घेर कर किया गया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कुछ सप्ताह पहले वादा किया था कि जल्द ही भर्ती अधिसूचना निकाली जाएगी। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इसी के विरोध में उम्मीदवारों ने आज बाऱासात स्टेशन से जुलूस निकाला और जेसोर रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस वजह से लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रही। विरोधप्रदर्शन के चलते सांसद सौगत राय और विधायक निर्मल घोष की गाड़ी को भी लगभग 20–25 मिनट तक वहीं फंसा रहना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि पुलिस ने उन्हें लाठियों से पीटा। कई लोग घायल भी हुए। इतना ही नहीं, एक विकलांग शिक्षक को भी नहीं छोड़ा गया। कथित तौर पर उनकी भी पिटाई की गई। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, उन्होंने हमें हर संभव तरीके से पीटा। उन्होंने हमारे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। हालांकि, पुलिस ने कहा, हमने कहा कि कोई भी इस स्तर पर नहीं है। मैंने यह भी कहा कि कुछ लोग यहाँ आकर देखें कि कोई बोलता है या नहीं। हालांकि, उनमें से कुछ लोग चुपचाप बैठे हैं, फिर भी कुछ लोग एक व्यक्ति विशेष की गाड़ी रोककर उसके सामने गुंडागर्दी कर रहे हैं। पुलिस ने हमें बार-बार शांति बनाए रखने के लिए कहा है।उम्मीदवारों की एक ही मांग है, हमें तुरंत नियुक्ति दी जाए और शिक्षा मंत्री अपना वादा पूरा करें। इसी बीच, आज ही टेट 2023 का परिणाम जारी करने का भी ऐलान हुआ। इस खबर से लंबे इंतज़ार के बाद लाखों उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी लौटी। पिछले साल दिसंबर में आयोजित इस परीक्षा में तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। नतीजों में देरी का मुख्य कारण था ओबीसी आरक्षण से जुड़ा कानूनी विवाद। विवाद सुलझने के बाद आखिरकार परिणाम जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और आवश्यक विवरण डालकर परिणाम देख पाएंगे। बोर्ड द्वारा एसएमएस या ई-मेल के ज़रिए भी सूचना भेजी जा सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...