(कोलकाता)डिप्टी मेयर अतिन घोष के घर सीबीआई के छापे

  • 29-Aug-25 12:00 AM

उप मेयर के घर तक पहुंची आरजीकर वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की आंचकोलकाता 29 अगस्त (आरएनएस)। टीएमसी विधायक व कोलकाता नगर निगम के उप मेयर अतिन घोष के घर सीबीआई के छापे से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम अतिन घोष के उत्तर कोलकाता स्थित आवास पर पहुची और उनसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के बारे में पूछताछ की, जिसकी सीबीआई बलात्कार और हत्या की घटना की साथ-साथ जांच कर रही है। गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल कांड में दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं—एक बलात्कार और हत्या का तथा दूसरा भ्रष्टाचार से संबंधित। भ्रष्टाचार वाले मामले में उस समय के प्राचार्य संदीप घोष पहले से ही जेल में बंद हैं। अतिन घोष बतौर स्थानीय विधायक रोगी कल्याण समिति से जुड़े हुए थे और कई बैठकों में शामिल भी रहे थे। जांच एजेंसियों का मानना है कि समिति द्वारा लिए गए कुछ फैसलों का संबंध अस्पताल में हुई कथित गड़बडिय़ों से हो सकता है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सीबीआई ने किन बिंदुओं पर अतिन घोष से पूछताछ की। आज तीन सीबीआई अधिकारियों की एक टीम, सशस्त्र केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी के साथ, दोपहर करीब 2.15 बजे अतिन घोष के श्यामबाजार स्थित आवास, एपीसी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में पहुंची । वैसे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आरजी कर अस्पताल में हुए वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने कोलकाता नगर निगम के उप मेयर और काशीपुर-बेलगछिया विधायक अतिन घोष के घर पर छापा मारा है। खबर के लिखे जाने तक अतिन से पूछताछ की जा रही थी।आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के बाद वित्तीय भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया था। आरोप है कि अस्पताल के विभिन्न पहलुओं के लिए आवंटित धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में आरजी के पूर्व कर निदेशक संदीप घोष को गिरफ्तार किया गया था। वह अभी भी जेल में हैं। शुरू से ही आरजी कर भ्रष्टाचार के संदर्भ में अतिन का नाम कई बार सामने आया है। सीबीआई ने अतिन को पहले ही सूचित कर दिया था कि उनसे शुक्रवार को पूछताछ की जाएगी। इसी के तहत, केंद्रीय अधिकारी दोपहर में श्यामबाजार स्थित उनके घर पहुंचे। सीबीआई टीम में वित्तीय भ्रष्टाचार मामले के मुख्य जांच अधिकारी और कई उच्च पदस्थ सीबीआई अधिकारी शामिल हैं। कुछ दिन पहले, सीबीआई ने श्रीरामपुर विधायक सुदीप्त रॉय के घर पर भी छापा मारा था। जो अधिकारी वहाँ मौजूद थे, वे भी अतिन के घर पर मौजूद हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment