(कोलकाता)दुर्गा पूजा कार्निवल में रेड रोड में जीवंत हुई बंगाल की संस्कृति
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीएम ममता ने किया पूजा कमेटियों का अभिवादन,रंगा रंग झांकियों ने लोगों का मोहा मनजगदीश यादवकोलकाता 5 अक्टूबर (आरएनएस)। महानगर कोलकाता के रेड रोड पर हर वर्ष की तरह इस साल भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा कार्निवल ने केवल बंगाल ही नहीं बरन देश- विदेश से आये लोगों का मन मोहा। खबर के लिखे जाने तक कार्निवल जारी था और कोलकाता के शीर्ष 113 पूजा कमेटियों की मां दुर्गा की प्रतिमाओं को लेकर शोभायात्रा का आयोजन चल जा रहा था। शाम में आयोजित इस रंगारंग समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूनेस्को के प्रतिनिधियों, विभिन्न देशों के वाणिज्य दूतों और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सामुदायिक पूजा कमेटियों ने प्रतिमाओं के साथ, अपनी- अपनी थीम, झांकियों और शानदार शिल्प कौशल को प्रदर्शित कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। चुस्त व कथित पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्निवल को देखने के लिए रेड रोड पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी, जिन्हें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दुर्गा प्रतिमाओं व भव्य झांकियों के दर्शन का मौका मिला। वहीं सीएम ममता बनर्जी हाथ हिलाकर पूजा कमेटियों का आभिवादन भी करती नजर आई तो इस दौरान फिल्मी चेहरों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का जमवाड़ा भी लगा रहा। बेहतर, आकर्षक व विभिन्न थीमों पर आधारित प्रकाश से रेड रोड में जैसे खुशियों का मेला लगा हुआ था और दर्शक व श्रद्धालु उत्सव में खोयें दिखें।वहीं कार्निवाल में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास सहित अन्य मंत्री, सांसद, विधायकों व अभिनेता अभिनेत्रियों व सांस्कृतिक कर्मियों ने उत्सव में मौजूद होकर बंगाल के इस महान उत्सव में चार चांद लगा दिए। शाम होते ही उक्त कार्यक्रम शुरू हुआ और कार्यक्रम में विदेशी मेहमान सहित फिल्मी हस्तियां सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए। रेड रोड में सुसज्जित मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रही और वह हर रेड रोड से गुजरने वाली हर दुर्गा प्रतिमाओं को हाथ जोड़कर प्रणाम करती नजर आयी तो रंगा रंग झांकियों को उन्होंने मंच से बैठकर ही सराहा। वैसे कार्निवल में प्रत्येक पूजा कमेटी को जरुरी निर्देश दिये गये थे। जिसका दुर्गा पूजा कमेटियों ने पालन भी किया। खबरों की माने तो चंदननगर के बिजली के कारीगरों ने कार्निवल को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में वीवीआइपी सहित व्यापक संख्या में लोगों के बैठने का इंतजाम रहे लेकिन लोगों की भीड़ के कारण कई बार व्यवस्था थोड़ी चरमराती भी दिखी। बता दे कि शनिवार की देर रात से ही रेड रोड को आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया था। वाहनों को अन्य रास्तों की तरफ मोड़ दिया गया था और आज दोपहर से खिदिरपुर रोड को बंद किया गया। ज्ञात रहे कि ममता बनर्जी ने 2016 में दुर्गा पूजा कार्निवल की शुरुआत की थी। इसके तहत विसर्जन से पहले शहर के सर्वश्रेष्ठ पूजा आयोजकों की ओर से प्रतिमा कार्निवल निकाला जाता है और इसके तहत विविध सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्निवल में मंच पर उपस्थित रहती हैं। इस बार कार्निवल में लगभग 113 पूजा कमेटियों ने भाग लिया। यूनेस्को ने कोलकाता दुर्गा पूजा को अमूर्त विरासत का दर्जा दिया है। इस साल पूजा कार्निवल अपेक्षाकृत बड़ा और शानदार हुआ। कार्निवल में शामिल होने वाली पूजा समितियों में सुरुचि संघ, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, हाथीबागान, नबीन पल्ली, काशी बोस लेन, ठाकुरपुकुर एसबी पार्क, चेतला अग्रनी, बोस पुकुर शीतला मंदिर, और भवानीपुर 75 पल्ली प्रमुख थीं। बता दे कि, कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए, दोपहर 12 बजे के बाद चौरंगी रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, कैथेड्रल रोड, मेयो रोड, स्ट्रैंड रोड और आर एन मुखर्जी रोड सहित प्रमुख मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी । पैदल आने वाले दर्शकों के लिए एजेसी बोस रोड, चौरंगी रोड, मेयो रोड या आरआर एवेन्यू का इस्तेमाल करने की सुविधा रही। सार्वजनिक परिवहन की सुविधा के लिए विशेष प्रावधानों के साथ बस और मेट्रो सेवाएं संचालित की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...