(कोलकाता)दुर्गोत्सव पर पूजा मंडपों में उमड़ा जनसैलाब

  • 28-Sep-25 12:00 AM

दर्शनार्थियों की भीड़ ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ेजगदीश यादवकोलकाता 28 सितंबर (आरएनएस)। उत्सव नगरी में तब्दील हो चुके महानगर कोलकाता में दुर्गोत्सव की धूम है और रास्ता-घाट से लेकर सड़क व पूजा मंडपों में लोगों का रेला उमड़ पड़ा है। दक्षिण कोलकाता हो या फिर मध्य या उत्तर कोलकाता सुबह 10 बजे से ही दर्शनार्थियों की भीड़ जमने लगी। आज दोपहर 12.15 बजे की बात करे तो चेतला अग्रणी के मंडप में जाने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ बेकाबू हो रही थी। वहीं भीड़ सड़कों पर भी उतर चुकी थी और पुलिस के कर्मी व अधिकारी व्यवस्था को संभालने में पसीने से तर बतर देखें गए। जैसे-जैसे समय का पहिया खिसकता रहा महानगर कोलकाता के नामचीन दुर्गा पूजा मंडपों में तो जैसे जन सैलाब उमड़ पड़ा। शाम को तो विभिन्न जगहों पर बीड़ बेकाबू होती दिखी। साफ कहें तो महाषष्ठी के दिन महानवमी का नजारा नजर आया। राज्य की सीएम ने ममता बनर्जी ने महाषष्ठी पर शुभकामनाएं प्रेषित की। दुर्गा पूजा घूमने वालों की भीड़ यूं तो तृतीया से ही सड़कों पर उमडऩे लगी है लेकिन महापंचमी की पर उमड़ी भीड़ ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। लाखों दर्शनार्थियों की भीड़ सड़कों व किस्त दर किस्त विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों में देखी गई। खबर के लिखे जाने तक महानगर कोलकाता के संतोष मित्र स्क्वायर, श्रीभूमि, मोहम्मद अली पार्क, एकडालिया एवरग्रीन, भवानीपुर 75 पल्ली, सुरुचि संघ, श्री भूमि, कॉलेज स्क्वायर व बेहाला नतून दल, बडि़षा सहित साल्टलेक के तमाम नामचीन दुर्गा पूजा मंडपों में भीड़ का रेला देखा गया। जैसा कि कहा जा रहा था कि दुर्गा पूजा के दौरान बारिश होगी लेकिन दर्शनार्थियों की भीड़ ने साबित किया की उनके उत्साह के आगे बारिश की आशंका गौण साबित हुई। दुर्गा पूजा मंडपों के पास खानपान को स्टाल भी व्यापक संख्या में लगे दिखे जहां लोगों को जमकर पेट पूजा भी करते देखा गया। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी पहले से ही काफी सतर्क व चुस्त है। महानगर कोलकाता में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी तमाम जगहों पर चुस्त देखी गई। कोलकाता में लगभग 10 हजार पुलिसकर्मी व डिप्टी कमिश्नर रैंक के दर्जनों अफिसर भी तैनात हैं। पुलिस के अनुसार कई दर्जन वॉच टावर से भी पुलिसकर्मी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। जिस मंडपों में लोगों की अधिक भीड़ उमड़ रही है, वहां ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। पुलिस की इस विशेष व्यवस्था की वजह से सड़क का एक बड़ा हिस्सा लोगों की भीड़ से मुक्त होने की वजह से कोलकाता में यातायात सामान्य है। इसके साथ ही पूजा पंडाल देखने के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर की लंबी लाइन लगी रही। दर्शनार्थी दो दो घंटे इंतजार करने के बाद एक पूजा पंडाल का दर्शन कर पाये। कोलकाता में उमडऩे वाली भीड़ की वजह से हावड़ा और सियालदह मंडल की ट्रेनों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी तरह का दृश्य मेट्रो का भी रहा। अगर बात कोलकाता से अलग जिलों की करें तो हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिला सहित नदिया, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, झाडग़्राम जैसे जिलों में भी तमाम दुर्गा पूजा आयोजन महानगर कोलकाता के आयोजन को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में तमाम दर्शनार्थी जिलों की नामचीन दुर्गा पूजा के दर्शन के लिए ट्रेन का सहारा ले रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment