(कोलकाता)दूसरे चरण में भी एसएससी की परीक्षा निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न

  • 14-Sep-25 12:00 AM

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बंगाल के बाहर के अभ्यर्थियों पर उठाया सवालकोलकाता 14 सितंबर (आरएनएस)। एसएससी की दूसरे चरण की परीक्षाएं सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुईं। उक्त दावा शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने परीक्षा के बाद मीडिया के साथ बतचीत में किया। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस वर्ष स्कूल सेवा आयोग द्वारा अपनाए गए कुछ नए तरीकों का जि़क्र किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा की मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं 20 सितंबर तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। यह दो वर्ष तक संरक्षित रहेगा। आज 11वीं-12वीं कक्षा के लिए आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर अन्य राज्यों से आए उम्मीदवारों की भीड़ देखने को मिली। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने पहुंचे। बंगाल से बाहर से अभ्यर्थियों को लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा, इस जानकारी से आपको डबल इंजन सरकार की सफलता या विफलता का अंदाज़ा हो जाएगा। बंगाल ने हमेशा सबको गले लगाया है। सीएम ममता बनर्जी विभेद पर विश्वास नहीं रखती हैं। तृणमूल पार्टी के लोगों ने कभी भी यहां आने वालों पर लाठी-डंडे से हमला नहीं किया है। अगर आप अधम हो सकत हैं तो मैं उत्तम क्यों हो सकता हूं? पश्चिम बंगाल को लेकर कभी कोई विवाद नहीं था। मुझे नहीं पता कि भाजपा शासित राज्य में क्यों बदनामी की जा रही है।Óबहराहल इस बार 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी बाहर के राज्यों परीक्षा देने आए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है। खासतौर पर हिंदी माध्यम के 370 रिक्त पदों के लिए ही 12 हजार से अधिक बाहरी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पिछली परीक्षा में (9वीं-10वीं स्तर) हिंदी माध्यम में 2,251 पद थे और तब भी भारी संख्या में आवेदन आए थे। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2016 की परीक्षा में हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों को अनुमति नहीं थी। लेकिन इस बार पहली बार उन्हें मौका दिया गया है। पश्चिम बंगाल आकर कई अभ्यर्थियों ने अपने-अपने राज्यों में भर्ती प्रक्रिया की बदहाली को लेकर नाराजग़ी भी जताई थी। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी हुए। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के अनुसार, इस बार कुल 5,65,000 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। रविवार को 36 विषयों की परीक्षा होगी। कुल रिक्त पदों की संख्या 12,514 है, जबकि आवेदनों की संख्या 2,46,000 से अधिक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment