(कोलकाता)नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जाकिर अलीपूर्व बद्र्धमान 6 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के कालना में रात के अंधेरे में घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कथित तौर पर आरोप है कि, पड़ोस के आरोपी एक युवक ने दुष्कर्म की और फिर पीडि़ता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और चला गया। पीडि़ता की चाची ने कालना थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई। उन्होंने कालना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पता चला है कि यह घटना कालना थाना अंतर्गत न्यू मधुबन इलाके में हुई। माता-पिता के अन्य राज्य में काम करने के कारण लड़की अपने दो भाइयों के साथ अपनी दादी के पास रह रही थी। आरोप है कि देर रात करीब 2 बजे पड़ोस का ही एक युवक बाहर से डंडा लेकर घर में घुस आया, लड़की का मुंह पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद जब पूरी घटना का पता चला तो स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़ता के परिवार ने कल दोपहर कालना थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
Related Articles
Comments
- No Comments...