(कोलकाता)बंगाल में अगले 20 वर्षों दीदी ही सत्ता में रहेंगी- तपन दास गुप्ता
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 5 अक्टूबर (आरएनएस)। विजया के उल्लास के बीच पार्टी के कर्मी व समर्थकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए तृणमूल विधायक व पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व कृषि विपरण मंत्री तपन दास गुप्ता ने कहा कि अगले 20 वर्षों तक दीदी ही बंगाल की मुख्यमंत्री रहेगी। दासगुप्ता ने कहा कि जनता विकास चाहती है। कुछ पार्टियां चाहती है कि सांप्रदायिक उन्माद फैलकर दीदी को पराजित कर दिया जाए लेकिन जनता सब कुछ जानती है। उन्होंने कहा कि दीदी के शासन काल में पक्की सड़कों का जाल, बिजली योजनाओं का विस्तार और घर घर पेय जल पहुंचाने जैसी बुनियादी सुविधाएं जनता को मिली। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रही है। उन्माद फैलाकर लोगों का दिल जीता नहीं जा सकता बल्कि जनता का दिल जीतने के लिए सेवा करनी पड़ती है। इस अवसर पर जिला के सांगठनिक नेता और बंडल ग्राम पंचायत के भूतपूर्व मुखिया शंभूनाथ मिश्रा ने कहा कि सप्त ग्राम विधान सभा में पडऩे वाले बांसबेरिया नगरपालिका, पोलबा, दादपुर जैसे ग्राम पंचायत इलाकों का तृणमूल कांग्रेस के शासन काल में कायाकल्प हुआ। इस अवसर पर पोलवा? कृषि विभाग के अधिकारी देवकुमार तमांग भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि हुगली जिले के समस्त घाटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त समर्थकों का उन्होंने मुंह मीठा कराया। इस दौरान पोलबा कृषि विभाग के अधिकारी तथा सरकार समर्थित सरकारी कर्मचारी संगठन फेडरेशन के पोलबा-दादपुर ब्लॉक के संयुक्त सचिव देव कुमार तामांग भी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...