(कोलकाता)बंगाल में कोविड-19 की रफ्तार तेज, 24 घंटों में 106 नए मामले
- 05-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 5 जून (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की रफ्तार तेज होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 106 नए मामले सामने आए। वैसे आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में 538 सक्रिय मामले हैं। राहत की बात यह है कि इसी अवधि में 61 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। हालांकि किसी नई मौत की पुष्टि नहीं हुई है और राज्य में मृतकों की कुल संख्या अभी भी एक पर स्थिर बनी हुई है। बंगाल सरकार की निगरानी में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से सतर्क हो चुकी हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को सुदृढ़ किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि संक्रमण के मामले कम हैं, फिर भी लापरवाही बरतने से संक्रमण दोबारा फैल सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक सावधानियां बरतें, नियमित रूप से हाथ धोएं, और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...