(कोलकाता)महेशतला में रेलवे लाइन के पास मिला महिला का रक्तरंजित शव
- 29-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 29 अगस्त (आरएनएस)। महेशतला थाना अंतर्गत संतोषपुर पहाड़पुर रोड रेलवे लाइन के पास एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। महिला की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। महेशतला पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और अचेत महिला को लहूलुहान अवस्था में बचाया और उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का नाम रिंकू समद्दार (39) है, जो कोलकाता के जादवपुर की निवासी है। पुलिस को शव के पास से एक बैग मिला, जिसमें मोबाइल चार्जर और आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड से मृतका की पहचान की गई। अब पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल उठ रहा है कि, क्या महिला ने आत्महत्या की, किसी ने उसकी हत्या कर शव को पटरी के किनारे फेंक दिया, या यह कोई दुर्घटना थी? इन तमाम पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका के जादवपुर से संतोषपुर पहुंचने की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है। साथ ही महिला के परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि मौत की गुत्थी सुलझ सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...