(कोलकाता)मिट्टी की दीवार ढही महिला सहित दो दो बेटियों की मौत
- 05-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 5 सितंबर (आरएनएस)। मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और इलाके में शोक छा गया। पुलिस व स्थानीय लोगों के अनुसार घटना आज दक्षिण 24 परगना के मंदिर बाजार थाना अंतर्गत कमरपाड़ा इलाके में घटी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बृहस्पति कर्मकार (43), उनकी बेटी शीला कर्मकार (15) और प्रियंका कर्मकार (10) की मौत हो गई है। घटना तब घटी जब कर्मकार परिवार के तीनों महिला सदस्य सो रही थीं। अचानक कच्चे घर की दीवार जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ी और तीनों उसके नीचे दब गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए और घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने तुरंत मां-बेटियों को मलबे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, हाल ही में कर्मकार परिवार को बंगला आवास योजनाÓ के तहत पक्का घर बनाने के लिए दूसरी किस्त की धनराशि मिल चुकी थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। लगातार बारिश की वजह से मिट्टी के घर की दीवार और नींव कमजोर हो गई थी। खतरे को जानने के बावजूद परिवार उसी घर में रह रहा था। घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की खबर पाकर मंदिर बाजार के विधायक जयदेव हालदार भी पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।जयदेव हलदर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आवास योजना का पैसा रोक रखा है। महिला को आवास योजना का घर मिल गया है और पहली किस्त उनके खाते में भेज दी गई है। उनके घर का निर्माण शुरू हो चुका है। मैंने परिवार को आश्वासन दिया है कि मैं उनके साथ हूं।
Related Articles
Comments
- No Comments...