(कोलकाता)रविन्द्र नगर में दो गुटों में संघर्ष, जमकर पथराव व बमबाजी, पुलिस व रैफ तैनात

  • 08-Oct-25 12:00 AM

कोलकाता 8 अक्टूबर (आरएनएस)। महेशतल्ला के रविन्द्र नगर थाना इलाका एक बार फिर तब मीडिया का केन्द्र बन गया जब यहां वार्ड 2 व 10 के संलग्न इलाके में कथित तौर पर दो मोहल्ले के लोगों के बीच जम कर पथराव हुए व बम भी चले। पुलिस व स्थानीय लोगों से मिली खबरों में बताया गया है कि, महेशतल्ला के रविन्द्रनगर थाना इलाका के कुद्दुसपाड़ा व आलमपुर इलाके के लोगों के बीच खूनी संघर्ष की घटना कथित तौर पर एक युवती के साथ के साथ छेड़छाड़ लेकर शुरु हुई। आरोप है कि कई दिनों से कुद्दुसपाड़ा व आलमपुर के बीच तनातनी व्याप्त थी। आज दोनों इलाके के लोग फिर सड़क पर तब फिर उतर आये जब उक्त घटना को लेकर दो मोहल्ले के लोग स्थानीय पंचायत में किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंचे। ऐसे में कथित पंचायत की बैठक में कोई फैसला नहीं होने के दौरान जमकर तनातनी हुई और दो गुटों में बंटे लोग संघर्ष पर उतर आये। आरोप है कि उक्त दौरान जमकर पथराव हुए और बम भी चले। बहरहाल खबर के लिखे जाने तक घटना स्थल पर ईंट-पत्थरों से अटा देखा गया। वहीं इलाके में एक दर्जन से अधिक पुलिस के वाहनों के साथ भारी संख्या में पुलिस कर्मी, रैफ व अधिकारी तैनात थें व गश्त जारी थी। जबकि कहा जा रहा है कि मामले में दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment