(कोलकाता)वयोवृद्ध पत्रकार बलराम सिंह का निधन

  • 01-Sep-25 12:00 AM

कोलकाता/पटना 1 सितंबर (आरएनएस)। वयो वृद्ध पत्रकार बलराम सिंह का निधन रविवार की शाम को हो गया। उनके निधन से उनके चाहने, जानने वालों व मीडिया जगत में शोक फैल गई। बलराम सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। खोजी तथा खुफिया जगत की पत्रकारिता में निपुण श्री सिंह लंबे समय तक दैनिक विश्वमित्र से जुड़े रहे। बलराम सिंह की राजनीतिक खबरों पर भी बढिय़ा पकड़ थी और उनका शुरुआती झुकाव जनसंघ से रहा। सेवानिवृति के बाद आप अपने पटना स्थित पैतृक निवास में रह रहे थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को धैर्यधारण की शक्ति दे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment