(कोलकाता)सीएम ममता का भवानीपुर से चुनाव लडऩा तय
- 14-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुख्यमंत्री का दावा, भवानीपुर में सुनियोजित तरीके से बाहरी लोगों से भरा जा रहा हैजगदीश यादवसिलीगुड़ी/कोलकाता 13 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर बंगाल के दौरे के दूसरे दिन आज भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भूस्खलन प्रभावित मिरिक पहुंची। जहां उन्होंने पीडि़त परिवारों से बात की। सीएम ने प्रशासन की ओर से राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए पीडि़तों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी। इधर ममता बनर्जी ने भवानीपुर हुए विजय सम्मेलन में उत्तर बंगाल से एक वर्चुअल संदेश दिया। उक्त संदेश में उन्होंने एक बड़ी शिकायत की। ममता का दावा है कि भवानीपुर इलाके को सुनियोजित तरीके से बाहरी लोगों से भरा जा रहा है! तृणमूल प्रमुख ने पार्टी नेताओं को इस मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है। इसी दौरान तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने घोषणा की कि 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी भवानीपुर से तृणमूल की उम्मीदवार होंगी। जबकि नगर निगम मंत्री फिरहाद हकीम (बॉबी) ने ममता बनर्जी को इस सीट से एक लाख से ज़्यादा वोटों से जिताने का आह्वान किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आज से ही बिना किसी डर के चुनाव प्रचार में जुट जाने का निर्देश दिया है। ममता बनर्जी 2026 में भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह अधिकारिक तौर पर तय नहीं था। हालाकि, आज भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल के विजय सम्मेलन में तृणमूल के शीर्ष नेताओं ने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री 2026 में भी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। उस दिन कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल से फोन पर भवानीपुर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर अपनी चिंता भी नहीं छिपाई। भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने आरोप लगाया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुनियोजित तरीके से बाहरी लोगों से भरा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, "पूजा के बाद ही विजया होता है। काम व हालात के कारण मैं लोगों को शुभ विजयाÓ भी नहीं कह पाई। मुझे उत्तर बंगाल आना रड़ा। भवानीपुर मेरा अपना केंद्र है। पार्टी कार्यकर्ता ही हमारी संपत्ति हैं।" इसके बाद, मुख्यमंत्री ने भवानीपुर को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त की। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एसएईआरÓ से सावधान रहने की सलाह भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर हमें नया नाम बनाना है, तो हमें देखना होगा। भवानीपुर को योजनाबद्ध तरीके से बाहरी लोगों से भरा जा रहा है। बड़े-बड़े भवनों को बनाने के लिए झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। मैं इसका समर्थन नहीं करती। आपलोगों को इन बातों का ध्यान रखना होगा।" बहरहाल बता दे कि, वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में सीएम ने अपने चुनावी केन्द्र भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ा। मुख्यमंत्री ने भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लडऩा तय किया और वहां से शुभेन्दु अधिकारी से चुनाव हार गईं थी। लेकिन ममता बनर्जी इससे पूर्व भवानीपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार जीतीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...