(कोलकाता)सोशल मीडिया पर डेढ़ लाख से अधिक टेट परीक्षार्थियों का डेटा लीक
- 24-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 24 अगस्त (आरएनएस)। 2022 के टेट परीक्षार्थियों की निजी जानकारी एक अज्ञात वेबसाइट पर लीक होने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है। अनुमान है कि कम से कम डेढ़ लाख परीक्षार्थियों का डाटा लीक हुआ है। जैसे ही यह मामला सामने आया, परीक्षार्थियों ने इसे बड़े स्तर की धांधली बताया। वहीं, प्राथमिक शिक्षा परिषद इस मामले पर अब तक कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई है। परिषद का कहना है कि फिलहाल जानकारी इक_ा की जा रही है और अगर आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। बहुत लोग फोन कर पूछ रहे हैं, लेकिन हम स्थिति से अनभिज्ञ हैं। अगर यह सच है तो हम तुरंत एफआईआर दर्ज करेंगे और मामला साइबर क्राइम विभाग को सौंप देंगे। जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2023 में परीक्षा परिणाम घोषित हुए थे। परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट से अपने परिणाम और प्रमाणपत्र डाउनलोड कर पाए थे। लेकिन, उस समय उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पूरी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराई गई थी। रविवार को अभ्यर्थियों ने देखा कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के प्रोफ़ाइल से 2022 के पास हुए परीक्षार्थियों की नामावली सार्वजनिक हो गई है। 2022 के एक परीक्षार्थी विदेश गाजी ने नाराजग़ी जताते हुए कहा कि यह सरकारी डेटा है, जिसे सबसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए था। अगर यह किसी और के हाथों में चला गया तो इसका मतलब है कि इसमें बड़ी जालसाजी हुई है। परिषद को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...