(कोलकाता)स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए तिरंगा यात्रा कर दिया ज्ञापन
- 29-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता/पटना 29 अगस्त (आरएनएस)। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद की बिहार इकाई ने ओमप्रकाश राय उर्फ जोगी बाबा की अध्यक्षता में पटना सचिवालय के शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर शांति पूर्वक तिरंगा यात्रा की। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री सचिवालय को प्रदान किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा सहित प्रदेश ने उक्त जानकारी दी । उन्होंने बताया कि, उक्त दौरान विभिन्न जिलों से आए स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन तिरंगा यात्रा व ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल थे। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों की मुख्य मांगों में प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों का मेमोरियल बनाना, सभी प्रखंड में शिलापट्ट लगाना, राज्य स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण बोर्ड का गठन, असम, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड जैसी सुविधा देना, सार्वजनिक स्थलों का नामकरण शहीदों के नाम पर करना शामिल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...