(कोलकाता)700 बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच

  • 28-Aug-25 12:00 AM

कोलकाता 28 अगस्त (आरएनएस)। खिदिरपुर चाइल्डस वल्र्ड स्कूल और अमरा क-जन (भूकैलाश) के सहयोग से बच्चों के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 700 बच्चों के स्वास्थ्य जांच किए गए। उक्त शिविर में बीसी रॉय चाइल्डस हॉस्पिटल के डॉ कृषेन्दु मोइत्रा और डॉ आशीष सिंह ने बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. मो. जोहेब हुसैन स्कूल के शिक्षक व कर्मी सहित स्टाफ और अमरा क-जन (भूकैलाश) के संयोजक अबुल कलाम, पॉली बनर्जी, आयशा रहमान, अशोक बनर्जी, अशोक साहा, प्रशांत विश्वास, जीनत कलाम, इमरान, शेख खोकन, अरफां नाज मौजूद रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment