(कौशांबी)कौशाम्बी स्थापना दिवस पर कोसम इनाम में स्टेट बैंक शाखा खोलने की उठी मांग
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
विदेशी पर्यटक के साथ देशी पर्यटकों के सुविधा हेतु लोगों ने उठाई मांगबारा, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। तथागत के नगरी कौशाम्बी खास में जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर कोसम इनाम क्षेत्र के नागरिकों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (ैठप्) की शाखा खोलने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बैंक की सुविधा न होने से देशी विदेशी पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंकिंग सेवाओं के लिए उन्हें मंझनपुर या सिराथू जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन और बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि कोसम इनाम एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बैंक की अत्यधिक आवश्यकता है। अगर यहां बैंक शाखा खुलती है, तो क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और डिजिटल लेन-देन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।इस मांग को समाचार पत्रों के माध्यम से प्रमुख रूप से उठाने वालों में शंकर लाल सिंह, डॉ. सीता राम त्रिपाठी, मनीष केशरवानी, बुद्धन द्विवेदी, मुकेश कुमार, रोहित यादव, सत्य नारायण गुप्ता, रोहित त्रिपाठी, कौशिक अग्रहरि और विवेक त्रिपाठी शामिल हैं। इन सभी ने एकजुट होकर प्रशासन से जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने की अपील की है।स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन और बैंक प्रबंधन इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कोसम इनाम में एसबीआई शाखा खोलने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...