(खडग़पुर)खडग़पुर मंडल में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति बैठक
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
खडग़पुर 19 सितंबर (आरएनएस)। खडग़पुर मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की 119वीं बैठक आज मंडल रेल प्रबंधक, खडग़पुर सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खडग़पुर मंडल रेल प्रबंधक श्री ललित मोहन पांडे ने की।बैठक में विभिन्न व्यापार निकायों, वाणिज्य मंडलों, उद्योगों, यात्री संघों, भारतीय वायु सेना, कलाईकुंडा और झारग्राम तथा मयूरभंज निर्वाचन क्षेत्रों के माननीय सांसदों के प्रतिनिधियों सहित नौ सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सत्र के दौरान, सदस्यों ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि, रेल सेवाओं में सुधार, ट्रेनों के ठहराव और रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर सुविधाओं से संबंधित कई माँगें और सुझाव रखे। उपस्थित रेल अधिकारियों ने इन मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और उनका समाधान किया। श्री निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सचिव, डीआरयूसीसी ने मंडल की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और सदस्यों को चल रहे विकास कार्यों, माल ढुलाई एवं यात्री पहलों तथा आगामी पूजा विशेष ट्रेनों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मंडल के महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रेनों के ठहराव की भी जानकारी दी।इंजीनियरिंग, विद्युत, परिचालन, सिग्नल एवं दूरसंचार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी विचार-विमर्श में भाग लिया और सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान किया। समापन सत्र में, माननीय सांसद, मयूरभंज के प्रतिनिधि, श्री संजीव मोहंती को गुप्त मतदान के माध्यम से दक्षिण पूर्व रेलवे से जेडआरयूसीसी सदस्य के रूप में सदस्यों द्वारा निर्वाचित एवं मनोनीत किया गया। डीआरएम, खडग़पुर ने सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी, रचनात्मक सुझावों और सार्थक चर्चाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और मंडल में रेल सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने में उनके निरंतर सहयोग की अपेक्षा की।
Related Articles
Comments
- No Comments...