(खडग़पुर)वन्यजीव तस्करों के खिलाफ आरपीएफ व सीआईबी की कार्रवाई
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
17 संरक्षित कछुएं बरामद, दो गिरफ्तारखडग़पुर 19 सितंबर (आरएनएस)। वन्यजीव तस्करों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अपराध जांच ब्यूरो (सीआईबी) की संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर सफलता हासिल की है। ट्रेन संख्या 68050 (भद्रक-खडग़पुर पैसेंजर) में अवैध वन्यजीव परिवहन के खिलाफ चलाए गए अभियान में 17 मुलायम कवच वाले संरक्षित कछुओं को बरामद किया गया। दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है, जिन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया। सीआईबी खडग़पुर के सहायक उपनिरीक्षक जी. बेहरा ने खंटापाड़ा-नीलगिरी सेक्शन के बीच ट्रेन के द्वार के पास दो पुरुष यात्रियों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा। तलाशी लेने पर उनके बैग से 17 जीवित मुलायम कवच वाले कछुए (सॉफ्ट-शेल्ड टर्टल्स) बरामद हुए, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-ढ्ढ में संरक्षित प्रजाति हैं। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समा दलेई (58), निवासी: तिमा, थाना: खंटापाड़ा, जिला: बालेश्वर, ओडिशा। जदुआ सिंह (35), निवासी: बसंतपुर, थाना: बालेश्वर सदर, जिला: बालेश्वर, ओडिशा है। दोनों को कछुओं सहित बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। मौके पर पहुंचे चांदीपुर वन्यजीव रेंज के अधिकारियों ने जब्त सामग्री को कब्जे में लिया और आरोपी को धारा 39, 44 एवं 50 के तहत वन विभाग के हवाले कर दिया। आरपीएफ पोस्ट बालेश्वर और सीआईबी खडग़पुर की यह संयुक्त टीम डीआई/सीआईबी एवं पीसी/आरपीएफ बालेश्वर की देखरेख में कार्यरत थी। खडग़पुर मंडल के आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेल मार्गों से हो रही अवैध तस्करी को रोकने के लिए नियमित रूप से चलाया जा रहा है। रेलवे न केवल संपत्ति की रक्षा करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा।मुलायम कवच वाले कछुए, जो ढ्ढष्टहृ रेड लिस्ट में संकटग्रस्त श्रेणी में हैं, अवैध व्यापार के शिकार हो रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी तस्करी अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी मांग के कारण बढ़ रही है, जो जैव विविधता को खतरे में डाल रही है। यह कार्रवाई तस्करी के नेटवर्क को झटका देने वाली है। वन विभाग ने पुष्टि की है कि आगे की जांच में अन्य संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...