(खरगोन)खरगोन में कैदी की मौत: अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम, आक्रोशित भीड़ ने देर रात शराब दुकान में किया पथराव
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
खरगोन 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला जेल में बंद कैदी की तबीयत बिगडऩे और जिला अस्पताल से इंदौर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। घटना को लेकर परिजन और सामाजिक लोगों ने शराब दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की। दुकान को आग के हवाले कर दिया। मारपीट से एक व्यक्ति घायल हो गया। देर रात तक माहौल तनावपूर्ण रहा। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात है।जानकारी के अनुसार मृतक युवक रवि को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। मौत से पहले आरोपी युवक ने जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी रवि पिता गजानन पाल उम्र 23 वर्ष है। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों के साथ सामाजिक लोग बड़ी संख्या में खरगोन कोतवाली थाना पहुंचे। देर रात को आक्रोशित लोगों ने शहर के डायवर्सन रोड शराब दुकान पर जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। शराब ठेकेदार के मैनेजर आफिस में भी तोडफ़ोड़ की गई। शराब दुकान पर भीड़ ने पथराव कर दिया।मैनेजर और शराब दुकान संचलाकों ने अपने बचाव के लिए हवा फायरिंग भी की थी। तनाव को देखते हुए पुलिस ने कमान संभाली और स्थिति को नियत्रंण में किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर घटना के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाजजनों ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया है। मृतक युवक के शव का इंदौर के एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल की मौजूदी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी भी होगी। परिजन खरगोन से इंदौर पहुंच गए है।
Related Articles
Comments
- No Comments...