(गिरीडीह)जेएससएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की पारदर्शिता से हो जांच : राजेश कुमार
- 29-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
गिरिडीह 29 दिसंबर (आरएनएस)। बिरनी के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की पारदर्शिता से जांच की मांग सरकार से की है। उन्होंने राज्य के गठन के 24 साल पूरे होने के बाद भी राज्य में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी अस्थिरता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने ने कहा कि झारखंड की स्थापना के समय जिन उद्देश्यों के लेकर आंदोलन किए गये थे , उनमें से अधिकांश सपना आज भी अधूरे है।राज्य के युवा वर्षों से रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे है, लेकिन सरकार और विभाग द्वारा बार बार परीक्षा रद्द करने के कई लोगों के उम्मीदों को करारा झटका लगता है कारण ठोस नियोजन नीति और नियम का नहीं होना। सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के मुद्दे पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छात्रों ने शांति पूरक तरीके से अपनी बात/ शिकायत को प्रशासन पास उठाया था लेकिन विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया ,वह अत्यंत निंदनीय है। राज्य से मांग करता हूं कि परीक्षा विवाद जल्द से जल्द सुलझाने के लिए तत्परता से कदम उठाए और ठोस नियोजन नीति बने और पारदर्शिता से परीक्षा का आयोजन हो।.
Related Articles
Comments
- No Comments...