(गिरीडीह)मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
गिरिडीह 24 दिसंबर (आरएनएस)। बरगंडा गिरिडीह में पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में गिरिडीह के प्रमुख शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य आनंद कमल, हरिशंकर तिवारी और अजीत मिश्रा ने मिलकर दीप जलाकर और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस अवसर को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान अनमोल मिश्रा ने वाजपेयी जी की प्रसिद्ध कविता का काव्य पाठ किया, जबकि भव्य और प्रिया कुमारी ने दोनों महापुरुषों के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। हरिशंकर तिवारी ने कहा कि मदन मोहन मालवीय जी का जीवन हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान के लिए समर्पित था। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करके भारतीय शिक्षा को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि मालवीय जी का उद्देश्य ऐसा विश्वविद्यालय स्थापित करना था, जो विद्यार्थियों को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा की भावना भी प्रदान करे। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि वाजपेयी जी की बहुमुखी प्रतिभा के बारे में कोई भी शब्द कम होंगे। वे एक महान पत्रकार, वकील, समाज सुधारक और राजनीति के महान नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारतीय संप्रभुता और स्वतंत्रता को दुनिया भर में साबित किया। उनके नेतृत्व में भारत ने कई उचाइयां प्राप्त की और उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के साथ भी समन्वय और शांति बनाए रखी। कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन करने में अरविंद कुमार त्रिवेदी, राजेंद्र लाल बरनवाल और आचार्य दीदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...