(ग्वालियर)भांडेर में इकलौते टिकट के लिये कोरी समाज महेश उमरैया के लिये अड़ा

  • 08-Oct-23 12:00 AM

ग्वालियर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। दतिया जिले की भांडेर सुरक्षित विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के दिग्गज नेता फूल सिंह बरैया के सामने भाजपा को प्रत्याशी तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। यहां भाजपा नये और लोकप्रिय चेहरे की तलाश में है। यहां अब अंतिम पैनल में आलाकमान के समक्ष भाजपा नेता महेश उमरैया से लेकर गोविंद परिहार व आशाराम अहिरवार के नामों में से एक नाम तय करना है। वहीं पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया भी टिकट के लिये लगे हैं, लेकिन पूर्व में ही वह निगम अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेकर मंत्री दर्जा ले चुके है। इसीलिये आरएसएसय से जुड़े रणनीतिकारकों ने नये चेहरे पर जोर दिया है। स्वयं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के प्रमुख केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा भी नये चेहरे महेश उमरैया के पक्ष में हैं। हालांकि अब भांडेर के लिये नाम केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा और यह घोषणा सूची के साथ हो जायेगी। वैसे भांडेर में अब कोरी समाज के लोग अपना एक टिकट मांग रहे है। उनका कहना है कि अभी तक ग्वालियर चंबल संभाग में कोरी समाज को टिकट नहीं मिला है, इसीलिये भांडेर से कोरी समाज के महेश उमरैया पर पूरे समाज की सहमति है, उन्हें प्रत्याशी बनाया जाये। कोरी समाज के एक प्रत्याशी के लिये पार्टी आलाकमान भी तैयार है। वहीं दूसरी ओर भांडेर के ही स्थानीय गोविंद परिहार का नाम भी टिकट के लिये दमदारी में है। उन्हें स्थानीय होने का लाभ मिल सकता है। गोविंद ने भी दिल्ली, भोपाल की भागदौड़ में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसके साथ ही भाजपा के हरीश मेवाफरोश से लेकर पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, घनश्याम पिरौनिया भी टिकट के लिये जोड़तोड़ में लगे हैं। भांडेर में भाजपा नेताओं की यह दौड़ टिकट घोषित होने के बाद ही थमेगी। लेकिन इतना तय है कि यहां से कोई नयम नाम सामने होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment