(घाटशिला)घाटशिला कॉलेज के कर्मियों व विद्यार्थियों को प्राचार्य ने दिलाई वोट डालने की शपथ
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का करें प्रयोग- डॉ चौधरीघाटशिला 24 अक्टूबर (आरएनएस)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घाटशिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता की शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए सभी भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। प्राचार्य ने इस मौके पर बताया कि झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला विधानसभा समेत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि 13 नवंबर को है। उस दिन लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। प्राचार्य डॉ चौधरी ने पहली बार मतदाता बने छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में वे स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा आसपास के वैसे सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई हो तथा उनके पास मतदाता पहचान पत्र हो। प्राचार्य डॉ चौधरी ने यह भी बताया कि घाटशिला महाविद्यालय में लगभग 14 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जा रहा है कि वे अपने परिवार के अलावा कम से कम पांच अपने रिश्तेदारों के घरों में जाकर सबों को 13 नवंबर को होने वाले घाटशिला विधानसभा के साथ बहरागोड़ा, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिस क्षेत्र के मतदाता हैं, वहां जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करें। हमारे एक वोट से फर्क पड़ता है। इसलिए वोट अवश्य करें। इस मौके पर डा पी के गुप्ता, डा एस के सिंह, डा डी सी राम, डा संदीप चंद्र, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डा कुमार विशाल, प्रो मोहम्मद सज्जाद, प्रो विकास मुंडा, प्रो राम विनय श्याम, डा कन्हाई बारिक, डा चिरंतन महतो, मानिक मार्डी, बसंती मार्डी, शंकर महाली, डा सिंगों सोरेन, डा रुचि स्मिता के अलावे काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...