(घाटशिला)घाटशिला विधानसभा में पतंजलि शाखा ने लोगों को किया मतदान के प्रति जागरूक
- 10-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
घाटशिला 10 नवंबर (आरएनएस)। भारत स्वाभिमान न्यास घाटशिला शाखा एवं पतंजलि योग समिति द्वारा झारखंड लोकसभा इलेक्शन में सबों को मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए रविवार के दिन मऊभंडार बाजार में जन जागरुकता अभियान चलाया गया, इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास घाटशिला शाखा के अध्यक्ष राजा कर्मकार ने लोगों को अपील किया कि सभी लोग मतदान अवश्य करें और देश हित में राज्य हित में सही प्रत्याशी को चुनने का काम करें, क्योंकि यही चुना हुआ प्रत्याशी अगले 5 साल तक उस राज्य का उस विधानसभा का विकास के लिए सोचेगा, इसलिए मतदान को छुट्टी का त्योहार ना बनाकर मतदान करना चाहिए , इस अवसर पर पतंजलि घाटशिला शाखा के योग शिक्षक चिन्मय कुमार बेरा ने भी अपील किया कि पहले मतदान करें फिर लोग जलपान करें, लोगों को इस अवसर पर लीफलेट भी बांटे गए जिसमें मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया, इस अवसर पर पतंजलि योग समिति घाटशिला शाखा के सूरज प्रजापति लखनलाल करमाली समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...