(घाटशिला)झारखंड स्टेट 18वीं सीनियर खो-खो का हुआ समापन

  • 05-Jan-25 12:00 AM

घाटशिला 5 जनवरी (आरएनएस)। मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड स्टेट 18वीं सीनियर खो-खो चैंपियनशिप गल्र्स के खि़ताब पर डे बॉडिंग रांची की खिलाडिय़ों ने कब्जा जमा लिया हैं। रांची की लड़कियों ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की लड़कियों को सात पॉइंट से शिकस्त देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। फाइनल की विजेता और उप विजेता टीम को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती ने पुरस्कृत किया। वहीं, तीसरे स्थान पर रही सरायकेला और चौथे स्थान पर रही रामगढ़ की टीम को भी विधायक ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। लड़कियों के चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार रांची की रूपा कुमारी, बेस्ट चेसर का पुरस्कार रांची की ही चांदनी परवीन और बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार हजारीबाग की नूतन कुजूर को मिला। सभी को ट्रॉफी प्रदान किया गया। बॉयज चैंपियनशिप का फाइनल मैच बोकारो और सरायकेला के बीच विवाद होने के कारण रद्द कर दिया गया। नतीजतन बॉयज के विजेता एवं उप विजेता का चयन नहीं सका। बॉयज चैंपियनशिप में तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे क्रमश: पे एंड प्ले रांची व पश्चिमी सिंहभूम की टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती के साथ ही मंत्री रामदास सोरेन के प्रतिनिधि जगदीश भकत, शौर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद, प्रिंसिपल आरके चौधरी, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई मनोज कुमार मुर्मू, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, यूनियन महासचिव सह आयोजन कमिटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, एनके राय, कान्हू सामंत और स्टेट एसोसिएशन के महासचिव संतोष प्रसाद ने फाइनल मैच खेल रहे टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के उपाध्यक्ष सुमित कुमार मल्लिक, रेफरी बोर्ड चेयरमैन अनिल प्रसाद, तपन राउत, राहुल कुमार, जिला संघ के सचिव विक्टर विजय समद, जगदेव गोप, अमित कुमार, खुर्शीद आलम, पवन कुमार, अंकित सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, घाटशिला प्रखंड के एसोसिएशन सचिव रुपेश दूबे, संयुक्त सचिव मंतोष मंडल, सुरेश सिंह चौहान, रविप्रकाश सिंह, राजा कर्मकार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य लखन लाल करमाली, प्रो इंदल पासवान, संजय रजक, अनंत कुमार, प्रवीण कुमार, उषा बाखला, अरमान समेत बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। स्वागत भाषण प्रखंड अध्यक्ष एनके राय, समारोह का संचालन एसोसिएशन के प्रखंड सचिव रुपेश दूबे तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव विक्टर विजय समद ने किया।पुरस्कार वितरण समारोह में खो-खो के स्टेट कप्तान (गल्र्स-सीनियर और जूनियर) रूपा कुमारी व साहिबा नाज तथा (बॉयज-सीनियर और जूनियर) सागर बैठा व निखिल कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही खो-खो के इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर उमेश सोरेन, माइकल मार्डी, बलराम हांसदा और श्यामजीत सोरेन भी सम्मानित किए गए।विधायक समीर कुमार महंती ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की कोई भी खेल खिलाडिय़ों को अनुशासन ही सिखाता हैं। जरूरी है की खिलाड़ी जीत-हार की सोच से अलग हटकर अनुशासन में रहते हुए खेल भावना से खेलें। कहा की प्रत्येक वर्ष उनके नेतृत्व में सुभाष मेला आयोजित किया जाता है जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल समेत अन्य तरह के खेल का भी आयोजन होता है। खो-खो चैंपियनशिप को देखने के बाद सुभाष मेला में इस वर्ष से खो-खो को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा की बड़ी संख्या में कई जिलों से खिलाड़ी हमारे क्षेत्र में पहुंचे है, यह हम सभी के लिए गर्व और ख़ुशी की बात हैं। विधायक ने उम्मीद जताया की यहां से खेल कर खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे जिससे झारखण्ड का मान बढ़ेगा।राज्य संघ के महासचिव संतोष प्रसाद ने स्टेट चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक आयोजन होने पर ख़ुशी का इजहार करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की राज्य में खो-खो को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही आईपीएल की तर्ज पर प्रतियोगिता शुरु की जाएगी। संतोष प्रसाद ने उम्मीद जताया की 13 जनवरी से शुरु होने वाली वल्र्ड कप में झारखंड की खिलाड़ी को भी राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए देखने को मिल सकता है जो इस राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा की राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कर घाटशिला-मऊभंडार ने एक नई उपलब्धि को हासिल किया हैं। इससे पूर्व लोग फुटबॉल व क्रिकेट का तो आनंद लेते रहे है लेकिन यह पहला मौका है ज़ब खो-खो चैंपियनशिप को देखने और आयोजित करने का मौका मिला।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment