(घाटशिला)बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला में रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित
- 29-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
घाटशिला 29 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में भैया बहनों ने सुंदर-सुंदर रंगोली बंधनवार एवं दीप सजाकर प्रतिभा अपना दिखाए तथा प्रतियोगिता में भाग लिया इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के अभिभावक प्रतिनिधि उदय शंकर प्रसाद एवं विद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल प्रधानाचार्य लखनलाल करमाली विशेष रूप से मौजूद थे, इस प्रतियोगिता का देखरेख दिशा निर्देश विद्यालय के वरिष्ठ आचार्या श्रीमती चंदा मुखर्जी के निर्देश में यह कार्यक्रम आयोजित रहा विद्यालय प्रबंध कार्य समिति के माननीय अध्यक्ष सत्यनारायण जैन उपाध्यक्ष धर्मेश चौहान कोषाध्यक्ष डॉ कृष्ण वर्मा सह सचिव नारायण प्रसाद समिति सदस्य सुदामा सिंह, डॉक्टर तपेश्वर शर्मा, राजा कर्मकार, रंगलाल महतो ,डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन, गीता मुर्मू एवं विद्यालय के आचार्य, कर्मचारी बंधु भगिनी ने सभी भैया बहनों को सहयोग किया साथ ही साथ दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं भेंट की गई भैया बहनों को इस प्रतियोगिता में हीरामणि हांसदा, श्रावणी आस्क, अपर्णा नमता ,कविता सीट ,रचना सीट ,अध्यरानी श्वेता अस ,नंदनी कुमारी, सनाता देवरिया, उमंग साहू आयनसिंह, सोनाली , साथी दत्ता ,पायल कुमारी, वृष्टि घोष ,दीपिका गिरी इन सभी भैया बहनों ने प्रथम एवं द्वितीय तृतीय स्थान को प्राप्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...