(घाटशिला) घाटशिला में ट्राइबल यूनिवर्सिटी, मुसाबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पीपीपी मोड पर अस्पताल खुलवाने का प्रयास करेंगे- रामदास सोरेन, मंत्री

  • 01-Sep-24 12:00 AM

-वित्त रहित शिक्षक संघ ने मंत्री रामदास सोरेन का किया स्वागतघाटशिला 1 सितंबर (आरएनएस)। झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में घाटशिला अनुमंडल के गंगा नारायण देव इंटर महाविद्यालय धालभूमगढ़ के वरिष्ठ व्याख्याता सुजीत उपाध्याय,व्याख्याता लक्ष्मीकांत घोष, सतीश चंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह,जी सी जे डी हाई स्कूल मुसाबनी के प्रिंसीपल एम पी सिंह,इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शिवपूजन सिंह चौहान,झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य कान्हू सामन्त आदि ने घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के झारखंड सरकार में जल संसाधन विभाग एवं उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री रामदास सोरेन से क्षेत्र के उच्च शिक्षा के विषय में भी विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया ।मंत्री रामदास सोरेन ने घाटशिला में जल्द ही ट्राइबल यूनिवर्सिटी, मुसाबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पीपीपी मोड पर अस्पताल खुलवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि समय कम है लेकिन वे प्रयास कर रहे हैं कि कम समय में अधिक से अधिक महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाया जाए। ताकि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में लोगों को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बतौर मंत्री वे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है। मौके पर उन्होंने जी एन डी इंटर कॉलेज धालभूमगढ़ की समस्या का समाधान करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment