(घाटशिला) झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन के चुनावी नामांकन के लिए घाटशिला पहुंचे मुख्यमंत्री सोरेन
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
घाटशिला 23 अक्टूबर (आरएनएस)। घाटशिला विधानसभा के लिए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी पूर्व मन्त्री रामदास सोरेन के पक्ष में प्रचार के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार के दिन घाटशिला के सर्कस मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे ,उन्होंने कहा कि घाटशिला के लोग रामदास सोरेन को जिताकर भेजते हैं तो वे विधायक नहीं चुनते हैं बल्कि एक मंत्री को चुनेगे, रामदास सोरेन के चुनावी नामांकन सभा को झामुमो के महासचिव मोहन कर्मकार,समेत अन्य ने संबोधित किया इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व भाजपा छोड़कर झामुमो का दामन थामने वाले घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू भी खूब मंच से भाजपा पर गरजे ,उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि भाजपा अब जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं देती है ,ग्राउंड पर काम करने वाले नेताओं की जगह बाहर से प्रत्याशी लाकर थोपने का काम किया जा रहा है,उन्होंने झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन के भरी मतो से विजयी होने की बात कही,वहीँ भाजपा के प्रवक्ता रह चुके पूर्व विधायक कुनाल सारंगी जो हाल ही में पुनह झामुमो का दामन थम लिए है वे भी रामदास सोरेन के नामांकन सभा में मंच पर उपस्थित हुए ,इसके अलावे स्थानीय कांग्रेस नेता कालटू चक्रबर्ती,ओम प्रकाश सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...