(घाटशिला) पतंजलि योग समिति घाटशिला शाखा का एक दिवसीय योग शिविर हुआ वैदिक यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन राम मंदिर में संपन्न

  • 21-Oct-24 12:00 AM

घाटशिला 21 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग परिवार घाटशिला शाखा के द्वारा मुख्य पथ स्थित राम मंदिर में एक दिवसीय योग शिविर सह वैदिक यज्ञ हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,यह कार्यक्रम सुबह 5:30 से लेकर 9:00 बजे तक चला , कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रामकृष्ण मठ घाटशिला शाखा के पर्तत्वानंद महाराज ने दीप प्रज्वलन कर किया, साथ ही उन्होंने योग विषय पर लोगों को संबोधित भी किया कार्यक्रम में जिला समिति से जमशेदपुर के भारत स्वाभिमान न्यास के जिला अध्यक्ष अजय झा सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार , बिहारी लाल उपस्थित हुए, इस अवसर पर घाटशिला शाखा द्वारा योग हवन का कार्यक्रम रखा गया, सर्वप्रथम अतिथियों को जीवन दर्शन पुस्तिका व गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्वारा विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम से शुरू कर योगासन और प्राणायाम करवाया गया, इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रमुख अजय झा ने यज्ञ हवन कार्यक्रम करवाया उनके सहयोगी बने सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार , हवन के बाद लोगों के बीच अंकुरित फल प्रसाद की व्यवस्था की गई थी, इसके साथ ही जिला समिति सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा लाये गए पौधों को उपहार स्वरूप घाटशिला शाखा भारत स्वाभिमान न्यास प्रभारी राजा कर्मकार व योग गुरु चिन्मय बेरा को दिया गया, बाद मे एक पौधे को जिला प्रमुख अजय झा द्वारा राम मंदिर परिसर में लगाया गया, तत्पश्चात स्थानीय घाटशिला शाखा की कमेटी का पुनर्निर्माण भी किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में योग शिक्षक चिन्मय कुमार बेरा भोलानाथ भगत शिशिर अधिकारी गोपाल कुमार अग्रवाल बंटी सिंह भारत स्वाभिमान न्यास के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष राजा कर्मकार ने मुख्य भूमिका निभाई। मंच का संचालन भारत स्वाभिमान के युवा प्रभारी सुब्रत महापात्र ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment