(घाटशिला) संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की एन सी सी कैडेट सार्जेंट श्रुति राय का हुआ रिपब्लिक डे कैंप में चयन

  • 18-Dec-24 12:00 AM

घाटशिला 18 दिसंबर (आरएनएस)। घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की छात्रा सर्जेंट श्रुति रॉय प्री- रिपब्लिक डे कैंप-4 सह रिपब्लिक डे 2025 लॉन्चिंग कैंप के लिए दिनांक 17 दिसम्बर को राजेंद्रनगर पटना के लिए रवाना हुई। यह कैंप 18 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होगी। इस कैंप में चयन से पहले सेर्जेंट श्रुति रॉय ने कुल 6 अलग-अलग कैंप में अपना बेहतर प्रदर्शन कर इस कैंप में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। इस कैंप के पश्चात सर्जेंट श्रुति रॉय दिल्ली में होने वाले रिपब्लिक डे कैंप 2025 के लिए रवाना होगी। विद्यालय प्रबंधक सह एनसीसी अधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार,विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीलकमल सिन्हा, समस्त विद्यालय परिवार तथा सभी एनसीसी कैडेट्स ने श्रुति को उसके यात्रा और बेहतर प्रदर्शन के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी। अपनी श्रेणी मे सर्जेंट श्रुति रॉय पूर्वी सिंहभूम जिले से एक मात्र भागीदार होगी। समस्त विद्यालय परिवार सेर्जेंट श्रुति रॉय के राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment