(चम्पावत)स्वास्थ्य विभाग में हुई भर्ती परीक्षा की जांच करें

  • 06-Oct-23 12:00 AM

चम्पावत,06 अक्टूबर (आरएनएस)। टनकपुर के कक्ष सेवकों ने चम्पावत जिले के स्वास्थ्य विभाग में हुई भर्ती परीक्षा की जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कैंप कार्यालय के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा है। टनकपुर के कक्ष सेवकों ने नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल को ज्ञापन दिया। कहा कि चम्पावत में हाल में आईसीयू संचालन के लिए पीईजेकेएस कंपनी ने कर्मचारियों की भर्ती की है। उन्होंने भर्ती में धांधली करने का आरोप लगाया। कहा कि पांच वर्ष से अधिक सेवा करने के बाद भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने भर्ती परीक्षा की जांच की मांग की। यहां वार्ड ब्वॉय विरेंद्र शर्मा, सुनील नरियाल, स्वच्छक गीता देवी आदि शामिल रही। इधर सीएमओ ने आरोपो को निराधार बताया है। मामले में सीएमओ डॉ़ केके अग्रवाल ने सारे आरोपों को निराधार बताया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment