(चित्रकूट)अभिनेता राजा बुंदेला चुने गये फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया के जूरी चेयरपर्सन

  • 07-Oct-25 12:00 AM

-बुंदेली सेना ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड और भारत सरकार के प्रति जताया आभारचित्रकूट 7 अक्टूबर (आरएनएस)। 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया गोवा के जूरी चेयरपर्सन के रूप में फिल्म अभिनेता और निर्देशक राजा बुंदेला का चयन किए पर बुंदेली सेना ने भारत सरकार और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड के प्रति आभार जताया है।बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि 40 साल सिनेमा और रंगमंच को समर्पित कर देने के बाद सुप्रसिद्ध अभिनेता राजा बुंदेला को मिली उपलब्धि पर पूरे बुंदेलखंड में समर्थक गदगद हैं। ललितपुर जिले के जमुनियां गाँव में जन्में राजा बुंदेला ने अपनी अथक मेहनत और लगन से मुंबई पहुंचकर बुंदेलखंड का नाम रोशन किया। उन्होंने न केवल दर्जनों नामचीन फिल्मों में अभिनय किया बल्कि कई फिल्मों का निर्देशन भी किया। पिछले 12 वर्षों से खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल उनके नेतृत्व में हो रहा है। इस फेस्टिवल में समूचे बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाता है। रंगमंच में दिए योगदान पर ही भारत सरकार के उद्यम राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड ने 56वें फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया गोवा के लिए उन्हें जूरी चेयरपर्सन मनोनीत किया है। इस समारोह में पूरी दुनिया की चुनिंदा फिल्में, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता भाग लेते हैं। पिछले वर्ष भारत सरकार के इस प्रतिष्ठित समारोह के लिए प्रसिद्ध निर्देशक शेखर कपूर को चयनित किया गया था। राजा बुंदेला का जूरी चेयरपर्सन के रूप में चयन होने पर बुंदेली सेना ने भारत सरकार और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड के प्रति आभार जताया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment