(चित्रकूट)पितृ दोष से मुक्ति दिलाता वृक्षारोपण: प्राणेश
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 3 अक्टूबर (आरएनएस)। सर्व पैत्री अमावस्या एवं गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती के पर जेपी इण्टर कालेज में ध्वजारोहण, पुषांजलि और गांधी जी के प्रिय भजन के गायन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद प्रबंधक जेपी मिश्रा के साथ स्टाफ की उपस्थिति में वृक्ष मित्र रामलाल द्विवेदी प्राणेश के सौजन्य से फलदार जामुन का पौधा रोपित किया गया। श्री द्विवेदी के अनुसार पौधे लगाने से पितृ दोष की निवृत्ति होती है और पीपल के पांच पौधे लगाने से समाज को बेहतर आक्सीजन मिलने के कारण सारे दोषों से निजात के साथ सर्व सुखों की प्राप्ति होती है। इसके पूर्व कवि प्राणेश ने सीआईसी परिसर में सूख चुके आंवला की जगह आम का पौधा ट्री गार्ड के साथ रोपित किया। तरौंहा रोड एसपी आवास के पास लोगों द्वारा तोड़े गए, नष्ट किए गए पौधों की जगह आंवला, आम, बेल, अशोक आदि के पौधे दुबारा लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पौधे नष्ट करने वाले लोगों को नहीं मालूम कि वृक्ष समाज का कितना बड़ा उपकार करते हैं। एक पौधा सौ पुत्रों के बराबर पुण्यदाता एवं उपकारी होता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...