(छतरपुर)दंडवत लेटकर 24 दिन से बसौरा से नौगॉव सीमा में पहुंचे

  • 06-Jul-25 12:00 AM

नौगांव छतरपुर 6 जुलाई (आरएनएस)। कौन कहता है कि सनातन धर्म जीवित नहीं है जिनके मन में ईश्वर के प्रति श्रद्धा विश्वास भक्ति है कठिन से कठिन काम सरल हो जाते हैं । इंटर का छात्र श्री सुनील अहिरवार ग्राम बसौरा जनपद महोबा उत्तर प्रदेश 24 दिन से यात्रा करके नौगांव के निकट पहुंच चुके हैं उनकी यात्रा है तीन माह से ज्यादा समय की है । उन्होंने गूगल से सर्च करके यह घर से मां वैष्णो देवी धार्मिक क्षेत्र का 1500 किलोमीटर की यात्रा का संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए वह अपने संकल्प के साथ निकल पड़े हैं।बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने रास्ते में उनसे संवाद करते हुए उनके लक्ष्य को पूछा तो उन्होंने बताया कि वह मां वैष्णो देवी के परम भक्त हैं उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाने पर वह दंडवत यात्रा कर रहे हैं । भैया सुनील अहिरवार जी का कहना है कि वह सनातन धर्म बढ़ाने के लिए तथा समाज में एकता समाजिक समरसता माता-पिता का आधार गुरु का सम्मान करने के लिए वह जन जागरण करते हुए लेट कर अपने गृह ग्राम बसौरा जनपद महोबा से मां वैष्णो देवी तक यात्रा करेंगे उनकी यात्रा में हर सनातन समाज के लोगों का समर्थन कर रहे हैं




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment