(छतरपुर)सिर धड़ से अलग कर उतारा मौत के घाट: शराब के नशे में कातिलों ने हत्या की वारदात को दिया अंजाम

  • 20-Oct-24 12:00 AM

छतरपुर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक व्यक्ति की बेरहमी से मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कातिलों ने पहले छककर शराब पी फिर सिर पर संघातिक वार कर मौत के घाट उतार दिया। वार इतना जबरदस्त था कि सिर धड़ से अलग हो गया। मौके ए-वारदात पर सिर और धड़ अलग अलग जगह पर पड़े थे और खून ही खून नजर आ रहा था।दरअसल घटना छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव की बीती रात की है। विशाल सिंह को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। कातिलों ने धड़ (शरीर) से सिर को काटकर अलग कर दिया। हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और विवेचना में जुट गई है। बताया जाता है कि 54 वर्षीय विशाल सिंह ने मोहल्ले में रहने वाले लोगों के साथ पहले शराब भी और बाद में विवाद के बाद उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी। हत्यारे कौन और कितने लोग है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने दावा किया है हत्यारे बहुत जल्द उनके गिरफ्त में होंगे। जानकारी मृतक के भाई विश्वनाथ सिंह ने दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment