(जबलपुर)कुख्यात सटोरिए नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश : सट्टा लिखने वाले 6 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, नगद 9 हजार रूपये जप्त

  • 02-Nov-23 12:00 AM

जबलपुर 2 नवंबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोवताली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक सतीष झारिया एवं थाना रांझी में पदस्थ उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली तथा पुलिस लाईन के बल की संयुक्त टीम द्वारा शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने वाले 6 सटोरियों को पकड़ते हुये 9 हजार रूपये जप्त किये गये है। थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश बंजारे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली अंतर्गत निवाडग़ंज गल्ला मंडी में नरेश ठाकुर अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियेां के निर्देशानुसार थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक सतीष झारिया एवं थाना रांझी में पदस्थ उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह , थाना कोतवाली तथा पुलिस लाईन के बल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। नरेश ठाकुर पंचकोशी मंदिर के पास खड़े होकर अपने साथियों के साथ सट्टा लिख रहा था, लोगों की भीड़ लगी थी, नरेश ठाकुर पुलिस को देखकर भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया, घेराबंदी कर सट्टा लिखने वाले हुसैन खान उम्र 63 वर्ष निवासी मास्टर होटल के पीछे मोहरिया अधारताल, प्रदीप कुमार कोरी निवासी लालमाटी घमापुर, हरिशंकर कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी अंजनी कालोनी रिछाई रांझी, नरेश सोनकर उम्र 42 वर्ष निवासी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग, संजू सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी दमोहनाका काली मंदिर के पास गोहलपुर, मोह. उमर फारूख उम्र 47 वर्ष निवासी अजीजगंज पसियाना हनुमानताल को पकड़ा गया तलाशी लेते हुये हुसैन खान से एक सट्टा बुक, सट्टा पट्टी तथा नगदी 1530 रूपये, प्रदीप कोरी से एक सट्टा बुक, सट्टा पट्टी नगदी 1290 रूपये, नरेश सोनकर से एक सट्टा बुक, सट्टा पट्टी नगद 1560 रूपये, संजू सोनी से एक सट्टा, बुक, सट्टा पटटी नगद 1350 रूपये, मोह. उमर फारूख से एक सट्टा बुक, सट्टा पट्टी एवं नगद 1800 रूपये ,, इस प्रकार सटोरियों के कब्जे से 6 सट्टा बुक, एवं सट्टा पट्टी तथा नगद 9 हजार 10 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4 (क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये सटोरिये नरेश ठाकुर की तलाश जारी है।उल्लेखनीय भूमिका:- सटोरियों केा पकडऩे में थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक सतीष झारिया एवं थाना रांझी में पदस्थ उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, आरक्षक बालमुकुन्द, संतोष रजक एवं कन्ट्रोलरूम के प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डे तथा पुलिस लाईन की टीम की सराहनीय भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment